लंदन:इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ पांच फरवरी से होने वाली चार टेस्ट मैचों के पहले टेस्ट मैच से पहले टीम में बल्लेबाज ओली पोप को शामिल किया है। पोप को पिछले साल अगस्त में पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के दौरान कंधे में चोट लग गयी थी। इंग्लैंड की मेडिकल टीम पोप के फिटनेस से संतुष्ट है और वह भारत के खिलाफ सीरीज के लिए उपलब्ध होंगे। आधिकारिक बयान में बताया गया है कि 23 वर्षीय बल्लेबाज टीम के साथ पिछले दो दिनों से अभ्यास कर रहे हैं।
गौरतलब है कि इंग्लैंड का बल्लेबाजी क्रम ज्यादातर जो रूट और बेन स्टोक्स पर ही निर्भर करता है। पोप के आने से इन दोनों ही बल्लेबाजों का बोझ थोड़ा कम होगा। साल 2018 में अपना टेस्ट पदार्पण कर चुके पोप अब तक कुल 13 टेस्ट खेल चुके हैं और 38 की औसत से 645 रन बना चुके हैं। इसमें 5 अर्धशतक और 1 शतक शामिल है। (वार्ता)