The Ashes में इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, रुट जैसा बल्लेबाज कंधे की चोट से हुआ बाहर

बुधवार, 5 जुलाई 2023 (12:38 IST)
इंग्लैंड के उप-कप्तान Ollie Pope ओली पोप दाहिने कंधे की चोट के कारण The Ashes एशेज़ टेस्ट शृंखला के आगामी तीनों मैचों से बाहर हो गये हैं। England Cricket Board इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने मंगलवार को इसकी पुष्टि की।

ईसीबी ने कहा कि लंदन में सोमवार को विस्तृत जांच के बाद पता चला है कि पोप को सर्जरी से गुज़रना होगा। पोप की सर्जरी और रिहैब प्रक्रिया के दौरान इंग्लैंड और सरी काउंटी की मेडिकल टीम उनकी देखरेख करेगी।

Gutted these things happen and backing the boys all the way  pic.twitter.com/hWFZN78MKy

— Ollie Pope (@OPope32) July 4, 2023
उल्लेखनीय है कि लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन फील्डिंग करते हुए पोप के कंधे में चोट आयी थी। उन्हें अंपायरों के अनुरोध पर मैच के तीसरे दिन फील्डिंग के लिये उतरना पड़ा, जिसने उनकी चोट को और गंभीर बना दिया।

इंग्लैंड ने पोप के स्थान पर फिलहाल किसी खिलाड़ी को स्क्वाड में शामिल नहीं किया है। डैन लॉरेंस इंग्लैंड की स्क्वाड में एकमात्र अतिरिक्त बल्लेबाज़ हैं इसलिये ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गुरुवार से शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट में उनका खेलना लगभग तय है।(एजेंसी)

तीसरे टेस्ट के लिये इंग्लैंड टीम : बेन स्टोक्स (कप्तान), मोइन अली, जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो, स्टुअर्ट ब्रॉड, हैरी ब्रूक, ज़ैक क्रॉली, बेन डकेट, डैन लॉरेंस, ओली रॉबिन्सन, जो रूट, जॉश टंग, क्रिस वोक्स, मार्क वुड।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी