ओलंपिक में शामिल हो सकता है क्रिकेट

सोमवार, 23 नवंबर 2015 (18:17 IST)
जोहानसबर्ग। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के मुख्य कार्यकारी डेविड रिचर्डसन ने कहा है कि ओलंपिक खेलों में क्रिकेट को शामिल करने की संभावनाएं तलाशी जा रही हैं।
 
रिचर्डसन ने कहा कि इस बारे में उन्होंने अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के अधिकारियों के साथ बैठक भी की है जो सकारात्मक रही है। उन्होंने कहा कि इस बारे में आईओसी के अध्यक्ष थामस बाक के साथ मुलाकात की थी और बाक ने उन्हें आश्वासन दिया है कि क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल करने के सभी विकल्प खुले हुए हैं।  
 
आईसीसी प्रमुख ने हालांकि कहा कि क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल करने को लेकर कई बाधाएं भी हैं, क्योंकि 2024 में होने वाले ओलंपिक में कई अन्य खेल भी हैं जो इसमें शामिल होना चाहते हैं। 
 
उन्होंने कहा कि क्रिकेट का सीमित प्रारूप टी20 क्रिकेट एशियाई खेलों के दो सत्रों ग्वांगझू (चीन 2010) और इंचियोन (दक्षिण कोरिया 2014 ) का हिस्सा रहा है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें