पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन गिरे सिर्फ 3 ऑस्ट्रेलियाई विकेट, अचानक बदली पिच

WD Sports Desk

शनिवार, 23 नवंबर 2024 (17:35 IST)
AUSvsINDसलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल (90 नाबाद) और केएल राहुल (62 नाबाद) के बीच 172 रनो की नाबाद भागीदारी की मदद से भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को अपनी दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 172 रनों बना लिये और इसके साथ भारत के पास कुल बढ़त 218 रन हो चुकी है।

जयसवाल ने अपने चिर परिचित अंदाज में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का साहस के साथ सामना किया। अब तक वह अपनी पारी में सात चौके और दो छक्के लगा चुके है और एक यादगार शतक के करीब पहुंच गए हैं।राहुल ने संयम का परिचय देते हुये बेहतरीन प्रदर्शन किया और ढीली गेंदों पर सटीकता से प्रहार करते हुए साझेदारी को आगे बढ़ाया।

इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन अपनी पहली पारी फिर से शुरू की मगर भारत के पहली पारी के 150 रन के जवाब में उसके बल्लेबाज मात्र 104 रन पर ढेर हो गये जिसके चलते मेहमान टीम को 46 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त मिल गयी।

तेज गेंदबाजी में जसप्रित बुमरा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 30 रन देकर 5 विकेट लिए, जबकि नवोदित हर्षित राणा ने 48 रन देकर तीन विकेट लेकर प्रभावित किया। मेजबान टीम के आखिरी पांच विकेट सिर्फ 23 रन ही जोड़ सके।भारत के शुरूआती स्टैंड ने कई मील के पत्थर चिह्नित किये। यह 2010 के बाद से ऑस्ट्रेलिया में किसी मेहमान टीम द्वारा पहली 150 से अधिक की शुरुआती साझेदारी थी और इस सदी में केवल चौथी बार जब कोई भारतीय जोड़ी दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया देशों में 50 ओवर तक टिकी रही।

जयसवाल और राहुल के लिये पैट कमिंस और जोश हेज़लवुड ने हर कोण और गति से गेंदबाजी की हालांकि, दोनों ने धैर्य के साथ चुनौतियों का मुकाबला करते हुए तूफान का सामना किया। जयसवाल को कभी-कभी हाथ की ऐंठन के इलाज की आवश्यकता होती थी, निर्जलीकरण से निपटने के लिए पानी पीना पड़ता था, लेकिन उनका दृढ़ संकल्प अडिग रहा। नियमित सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में पदोन्नत किए गए राहुल अपनी भूमिका में आश्वस्त दिखे और उन्होंने गली के पास गेंद को धकेल कर अपना अर्धशतक पूरा किया।

अनुशासित गेंदबाजी प्रयासों के बावजूद, ऑस्ट्रेलिया सफलता हासिल करने में असफल रहा। मिचेल स्टार्क और नाथन लियोन के अलावा पैट कमिंस कभी-कभार तेज उछाल हासिल करने में कामयाब रहे, लेकिन भारत के बल्लेबाज निराश नहीं हुए।जायसवाल ने इस बीच एक कैलेंडर वर्ष में 33 छक्कों के ब्रेंडन मैकुलम के रिकॉर्ड की बराबरी की।(एजेंसी)

Itna jaldi to meri wife ka mood bhi change nahi hota jitni jaldi ye pitch badli hai. pic.twitter.com/crzEw8VUVT

— Irfan Pathan (@IrfanPathan) November 23, 2024
संक्षिप्त स्कोर:

ऑस्ट्रेलिया पहली पारी: 51.2 ओवर में 104 रन पर ऑल आउट (मिशेल स्टार्क 26; जसप्रित बुमरा 5/30, हर्षित राणा 3/48)

भारत की पहली पारी: 58.3 ओवर में 150 रन पर ऑल आउट (नीतीश रेड्डी 41, पंत 37, जोश हेज़लवुड 4/29, मिशेल स्टार्क 2/14)

भारत की दूसरी पारी: 57 ओवर में 172/0 (यशस्वी जयसवाल 90*, केएल राहुल 62*) दूसरे दिन का स्टंप: भारत 218 रनों से आगे


वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी