23 साल पहले आज ही राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को दिनभर तरसाया था 1 विकेट के लिए (Video)

WD Sports Desk

गुरुवार, 14 मार्च 2024 (17:33 IST)
राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण भारतीय क्रिकेट के स्तंभ है। राहुल द्रविड़ के हाथ में जहां भारतीय टीम की कोचिंग की कमान है तो वहीं वीवीएस लक्ष्मण एनएसए अध्यक्ष हैं। दोनों की दोस्ती किसी से छुपी नहीं है। लेकिन यह दोस्ती आज से 23 साल पहले ही परवान चढ़ी थी जब दोनों ही बल्लेबाजों ने फॉलोओन के बावजूद कोलकाता का एतिहासिक टेस्ट जीतने में मदद की थी।

14 मार्च 2001 को इन दोनों ने पूरे दिन बल्लेबाजी की थी और ऑस्ट्रेलिया को 1 भी विकेट नहीं मिला था। 376 रनों की यह साझेदारी इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गई थी। आज 23 साल बाद इस साझेदारी को कई लोगों ने सोशल मीडिया पर याद किया। 
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, दूसरा मैच, ईडन गार्डन्स कोलकाता, 11 - 15 मार्च, 2001
 
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया ने पहला मैच जीतकर बढ़त प्राप्त कर ली थी। कोलकाता के इडेन गार्डन में दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैंसला किया था। मैथ्यू हेडेन 97(157) और कप्तान स्टीव वॉघ 110 (203) की दमदार पारियों ने ऑस्ट्रेलिया को 445 जैसा विशाल स्कोर खड़ा करने में मदद की। ऑस्ट्रेलिया की इस बड़ी पारी के जवाब में भारत केवल 171 ही स्कोर कर पाया था।
 
भारत की इस कमज़ोर पारी को देख ऑस्ट्रेलिया ने भारत को फॉलो ऑन देने का फैंसला किया। ऑस्ट्रेलिया के इस फैंसले के जवाब में भारत ने अपनी दूसरी पारी में 657 जैसा महान स्कोर खड़ा कर ऑस्ट्रेलिया को 384 का टारगेट दिया जिसे ऑस्ट्रेलिया पूरा करने मे नाकामयाब रही। दुसरी पारी में 6 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया की इस मजबूत बैटिंग लाइन अप को अस्थिर रखने का काम किया हरभजन सिंह ने। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में भी हरभजन ने कूल 7 विकेट चटकाए थे।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी