मानसिक थकान के बहाने दुबई में पार्टी मना रहे थे ईशान, बोर्ड ने पकड़ा रंगे हाथ

WD Sports Desk

बुधवार, 10 जनवरी 2024 (15:41 IST)
वनडे विश्वकप की टीम में शामिल ईशान किशन ने खुद को दक्षिण अफ्रीकी दौरे से मानसिक थकान का हवाला देकर बाहर रखा था। लेकिन इसके बाद वह दुबई में पार्टी करते हुए पाए गए। यही कारण रहा कि बीसीसीआई ने उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में नहीं शामिल किया।

बोर्ड के पक्ष के विश्वसनीय सूत्र की मानें तो ईशान किशन ने अफगानिस्तान सीरीज से पहले बोर्ड को यह बताना भी जरूरी नहीं समझा कि वह इस सीरीज के लिए उपलब्ध हैं भी या नहीं। वहीं सोशल मीडिया पर ईशान किशन का पक्ष रखने वालों का मानना है कि यह विकेटकीपर बल्लेबाज लंबे समय से टीम में ड्रिंक्स ब्वॉए बनकर रहने से परेशान था।

Who exposed Ishan Kishan? pic.twitter.com/zdp8audRMA

— Keh Ke Peheno (@coolfunnytshirt) January 10, 2024

 REPORTS

Ishan Kishan exited the Test assignment citing mental fatigue, later spotted partying in Dubai, reportedly displeasing BCCI selectors and team management. #IshanKishan #Cricket #INDvAFG #Sportskeeda pic.twitter.com/NWeX4ZjTUC

— Sportskeeda (@Sportskeeda) January 10, 2024

Why is Ishan Kishan dropped from T20 squad?

Reason - A BCCI source told that Ishan was not happy with the fact that he was not getting much opportunities in the team, he was with the team regularly and now he is on a break and is enjoying a holiday.#IshanKishan pic.twitter.com/5ID2vImCml

— Amit Patel (@APCricket25) January 8, 2024
ईशान किशन वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी हैं और ऐसे बल्लेबाज हैं जो अच्छे दिन पर किसी भी गेंदबाज पर आक्रमण कर सकते हैं, लेकिन पिछले कुछ महीनों से उन्हें वे मौके नहीं मिल रहे हैं जिनके वे हकदार हैं और अच्छा बनने की इच्छा रखते हैं। उन्होंने विश्व कप के पहले दो मैच खेले, फिर पूरे World Cup में बेंच पर रहे, विश्व कप के बाद Suryakumar Yadav की कप्तानी वाली Team India ने उसी टीम के खिलाफ 5 मैचों की T-20 Series खेली, जिससे वे World Cup Final हार गए थे, ऑस्ट्रेलिया।

भारत ने इस श्रृंखला को 4-1 से जीत लिया, लेकिन युवा आक्रामक बल्लेबाज ईशान किशन को इस श्रृंखला के आखिरी दो मैचों में बाहर कर दिया गया था। उन्होंने 3 मैचों में 110 रन बनाए जिसमे 2 अर्धशतक भी शामिल थे।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी