लंदन। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) विश्व कप के फाइनल में हुए विवाद के बाद वैश्विक संस्था ने साफ किया है कि वह मैदान पर अंपायरों के लिए गए फैसलों पर टिप्पणी नहीं करती है, क्योंकि ये फैसले निर्धारित नियमानुसार लिए जाते हैं।
दरअसल, लंदन में रविवार को विश्व कप फाइनल में ओवर थ्रो पर रन देने के अलावा मैच टाई रहने की स्थिति में सर्वाधिक बाउंड्री की बदौलत इंग्लैंड को विजेता घोषित करने के बाद से आईसीसी के नियमों पर सवाल उठ रहे हैं। मैच के निर्धारित ओवरों में इंग्लैंड को अतिरिक्त रन देने को लेकर भी काफी विवाद हुआ था।
हाल ही में संपन्न हुए विश्व कप में इंग्लैंड की जीत में जिस बात को लेकर विवाद पैदा हुआ था वह उसे मिला अतिरिक्त 1 रन था। उस समय बेन स्टोक्स बल्लेबाजी कर रहे थे। पूर्व अंपायर साइमन टॉफेल ने भी कहा था कि इंग्लैंड को मिला 1 अतिरिक्त रन गलत फैसला था। 5 बार के आईसीसी अंपायर ऑफ द ईयर टॉफेल ने कहा था कि यह एक गलत फैसला था।