ईसीबी ने कहा, “यह मामला पहले की चोट से संबंधित नहीं है।”ईसीबी ने बयान जारी कर कहा, “उम्मीद है कि इलाज से स्थिति जल्द ही सामान्य हो जाएगी और यह खिलाड़ी अहमदाबाद में तीसरे टेस्ट मैच में वापसी कर पाएगा। ”
जोफ्रा आर्चर का तीसरा विकेट जसप्रीत बुमराह का था जिसको लेकर इंग्लैंड 227 रनों से पहला टेस्ट जीत गया था। पहले टेस्ट के बाद यह माना जा रहा था कि एंडरसन को विश्राम देकर उनकी जगह स्टुअर्ट ब्रॉड को खेलाया जाएगा लेकिन आर्चर के बाहर होने के बाद लगता है कि एंडरसन और ब्रॉड दोनों साथ खेल सकते हैं। आर्चर की जगह ओली स्टोन को लाया जा सकता है। लेकिन स्टोन ने अपना एकमात्र टेस्ट 2019 में आयरलैंड के खिलाफ खेला था तो उनको भारतीय बल्लेबाजी के सामने रखने का जोखिम जो रूट शायद ही लें।