पाकिस्तान ने बांग्लादेश को हराकर श्रृंखला जीती

शनिवार, 9 मई 2015 (15:59 IST)
ढाका। लेग स्पिनर यासिर शाह के मैच में सात विकेट की बदौलत पाकिस्तान ने बांग्लादेश को दूसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट में आज यहां 328 रन से हराकर श्रृंखला 1-0 से जीत ली।

पाकिस्तान के 550 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश ने दिन की शुरुआत दूसरी पारी में एक विकेट पर 63 रन से ही लेकिन टीम शेर ए बांग्ला स्टेडियम में लंच के बाद 221 रन पर सिमट गई।

पहली पारी में 58 रन देकर तीन विकेट चटकाने वाले शाह ने दूसरी पारी में भी 73 रन देकर चार विकेट हासिल किए।

मेजबान टीम की ओर से मोमिनुल हक ने सर्वाधिक 68 रन बनाए। वह इसके साथ ही वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज विवियन रिचर्डस और भारत के वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर के क्लब में शामिल हो गए जिन्होंने लगातार 11 टेस्ट में 50 या इससे अधिक की पारी खेली।

बांग्लादेश का स्कोर लंच के बाद सात विकेट पर 143 रन हो गया था, लेकिन शुवागत होम (39) ने मोहम्मद शाहिद के साथ नौवें विकेट के लिए 44 रन की साझदारी करके टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया।

जुनैद खान ने होम को आउट करके मेजबान टीम को नौवां झटका दिया जिसके बाद शहादत हुसैन बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे जिन्हें पहले दिन टखने में गंभीर चोट लगी थी।

इस जीत के साथ पाकिस्तान ने बांग्लादेश दौरे पर पहली जीत दर्ज की। इससे पहले उसे वनडे श्रृंखला में 0-3 से क्लीनस्वीप का सामना करना पड़ा था जबकि उसने एकमात्र टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच भी गंवा दिया था।

यह 10 टेस्ट में पाकिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश की नौवीं हार है। खुलना में खेला गया श्रृंखला का पहला टेस्ट ड्रॉ रहा था। पाकिस्तान ने सुबह के सत्र में चार विकेट चटकाकर मेजबान टीम की चौथे ही दिन हार की नींव रखी। पहले सत्र में एक समय टीम का स्कोर पांच विकेट पर 126 रन था।

तेज गेंदबाज इमरान खान (56 रन पर दो विकेट) ने फार्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल (42) और महमूदुल्लाह (02) को नौ रन के भीतर पवेलियन भेजकर मेजबान टीम को करारे झटके दिए।

आफ स्पिनर मोहम्मद हफीज ने अपने पहले ही ओवर में शाकिब अल हसन (13) को मिड आफ पर वहाब रियाज के हाथों कैच कराया। बांग्लादेश के कप्तान मुशफिकर रहीम (00) इसके बाद यासिर की गेंद को विकेटों पर खेल गए।

लंच के समय टीम का स्कोर पांच विकेट पर 134 रन था। तेज गेंदबाज वहाब ने लंच के तुंरत बाद सौम्य सरकार (01) को पवेलियन भेजा। यासिर ने इसके बाद मोमिनुल को असद शाफिक के हाथों कैच कराया।

होम ने तेजतर्रार पारी खेलते हुए छह चौके मारे लेकिन जुनैद ने उन्हें बोल्ड करके पाकिस्तान को जीत दिलाई। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें