सीपीएल टूर्नामेंट के अंतर्गत गुयाना अमेजोन वारियर्स और सेंट किट्स एंड नेविस पेट्रियॉट्स के बीच मैच के दौरान यह वाकया हुआ। गुयान टीम की ओर से खेल रहे तनवीर ने सेंट किट्स टीम के कटिंग को आउट करने के बाद दोनों उंगलियां दिखाकर 'सैंड ऑफ' दिया जो कैमरे में कैद हो गया। दोनों उंगलियां दिखाने को अभद्र इशारे के रूप में माना जाता है। तनवीर की इस हरकत की खुब आलोचना हो रही है।