Under 19 World Cup: 179 रनों पर ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को समेटा, 1 गेंदबाज ने लिए आधे दर्जन विकेट

WD Sports Desk

गुरुवार, 8 फ़रवरी 2024 (17:17 IST)
PAKvsAUS टॉम स्ट्राकर के विकेटों की सिक्सर की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को Under 19 World Cup के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान की पूरी टीम को 179 रनों पर ढ़ेर कर दिया है।ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ह्यू वेइबगेन ने आज यहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही और उसने अपनी दोनों सलामी बल्लेबाज शमील हुसैन तथा शाहजेब खान के विकेट 27 रन के स्कोर पर गंवा दिये थे।

पाकिस्तान की टीम के नौ खिलाड़ी 10 रन का स्कोर भी नहीं कर सके। शमील हुसैन 17 रन और शाहजेब खान चार रन, कप्तान साद बेगसाद तीन रन, अहमद हसन चार रन और हारून अरशद आठ रन, उबैद शाह छह रन, मोहम्मद जीशान चार रन, अली रजा शून्य पर आउट हुये। नवीद अहमद खान नौ रन बनाकर नाबाद रहे।

Us as usual pleading before our bowlers to defend a below par total #PAKvsAUS#U19WorldCup pic.twitter.com/594UPJRUbX

— InternationalNerd (@Nerd6842) February 8, 2024
अजान अवैस ने अराफात मिन्‍हास पारी को संभालने का प्रयास किया। अजान अवैस ने 91 गेंदों में 52 रन और अराफात मिन्‍हास ने 61 गेंदों में 52 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा पाकिस्तान का कोई भी बल्लेबाज दहाई आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सका। पाकिस्तान की पूरी टीम 48.5 ओवर में 179 रन पर सिमट गई।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से टॉम स्ट्राकर ने 24 रन देकर छह विकेट लिये। महली बियर्डमैन, कैलम विडलर, राफ मैकमिलन और टॉम कैंपबेल ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।(एजेंसी)

The best figures in a #U19WorldCup semi-final or final

Take a bow, Tom Straker #AUSvPAK pic.twitter.com/J9a0cQIP6Y

— ICC (@ICC) February 8, 2024
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच गुरुवार को खेले अंडर-19 विश्वकप के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले का स्कोर बोर्ड इस प्रकार है:-

पाकिस्तान अंडर-19
बल्लेबाज..............................................................रन
शमील हुसैन कैच पीक बोल्ड स्ट्राकर..........................17
शाहजेब खान कैच वेइबगेन बोल्ड विडलर...................04
अजान अवैस कैच हिक्स बोल्ड स्ट्राकर.......................52
साद बेग कैच डिक्सन बोल्ड स्ट्राकर...........................03
अहमद हसन पगबाधा मैक्मिलन................................04
हारून अरशद बोल्ड बियर्डमैन .................................08
अराफात मिन्‍हास कैच पीक कैंपबेल............................52
नवीद अहमद खान नाबाद........................................09
उबैद शाह कैच डिक्सन बोल्ड स्ट्राकर.........................06
मोहम्मद जीशान बोल्ड स्ट्राकर..................................04
अली रजा बोल्ड स्ट्राकर..........................................00
अतिरिक्त ....................................................20 रन
कुल 48.5 ओवर में 179 रन पर ऑल आउट
विकेट पतन: 1-25, 2-27, 3-43, 4-53 , 5-79 , 6-133, 7-164, 8-173, 9-179, 10-179
ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजी..
गेंदबाज...............................ओवर...मेडन...रन...विकेट
महली बियर्डमैन.....................10.......0......38....1
कैलम विडलर........................9........0......43....1
टॉम स्ट्राकर..........................9.5.......1......24....6
राफ मैकमिलन .....................10........1......29....1
हरजस सिंह...........................4.........0......16....0
टॉम कैंपबेल..........................6..........0.....23....1

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी