लगभग खाली स्टेडियम में फ्लॉप बाबर, बांग्लादेश के सामने पस्त पाकिस्तान

WD Sports Desk

शनिवार, 31 अगस्त 2024 (18:45 IST)
BANvsPAK रावलपिंडी में लगभग खाली स्टेडियम में पाकिस्तान की बल्लेबाजी लचर रही और उसने बांग्लादेश के सामने 274 रनों पर टेस्ट के दूसरे दिन 10 विकेट खो दिए। गौरतलब है कि पहला दिन बिना टॉस हुए ही रद्द हो गया था।

Saar, Ling Zim Babar Azam is the world's best crowd puller.

Meanwhile, in his own country #PAKvsBAN pic.twitter.com/5mewCAIeV3

—  (@Zimbu12_) August 31, 2024

Full House! #PAKvsBAN 2nd Test
(Free Entry par bhi Moot Diya re Baba) pic.twitter.com/FLEX92VAT1

— AB Cricinfo (@ABCricinfo16) August 31, 2024
बांग्लादेश ने  आज टॉस जीतकर गेंदबाजी की और पहले ही ओवर में पाक सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक को टीम में वापसी कर रहे तस्कीन अहमद  ने बोल्ड कर दिया। हालांकि इसके बाद कप्तान शान मसूद और सैम अयूब ने अर्धशतक जड़ा।

लेकिन दूसरे सत्र में पाकिस्तान ने एक बार फिर लचर मध्यक्रम बल्लेबाजी दिखाई और चायकाल तक अपनी आधी टीम गंवा दी। बाबर आजम एक बार फिर 31 रनों पर आउट हो गए। चायकाल के तुरंत बाद कीपर रिजवान भी  आउट हो गए और लगा कि पाक 250 से नीचे ही सिमट जाएगा।

#PAKvsBAN pic.twitter.com/AdTvSCXndq

— AT10 (@Loyalsachfan10) August 31, 2024
ऐसे में आगा सलमान ने कुछ दर्शनीय शॉट लगाकर 50 पार गए लेकिन पाकिस्तानी पूछ के साथ ज्यादा देर बल्लेबाजी ना कर सके और 85.1 ओवर में पाकिस्तान 274 रनों पर ऑल आउट हो गई।

पहले टेस्ट में पाक को 4 विकेट लेकर हार की पटकथा लिखने वाले मेंहदी हसन मिराज ने आज सर्वाधिक 5 विकेट चटकाए। पाक की ओर से सलामी बल्लेबाज सैम अयूब ने 58 रनों की पारी खेली।दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश ने 2 ओवर में 10 रन बना लिए हैं।

मेहदी ने टेस्ट करियर में 10वीं बार पांच विकेट चटकाने का कारनामा किया है। उन्हें कंधे की चोट से टीम में वापसी कर रहे तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद का अच्छा साथ मिला। तस्कीन ने 57 रन पर तीन विकेट चटकाये। हालांकि गेंदबाजों को क्षेत्ररक्षकों का साथ नहीं मिला वरना पाकिस्तान की हालत और पतली की जा सकती थी। बांग्लादेश के क्षेत्ररक्षकों ने चार आसान कैच टपकाये जिससे मैच में पाकिस्तान को वापसी करने का मौका मिल गया।

श्रृंखला का पहला मैच 10 विकेट से जीतने के बाद बांग्लादेश के पास पाकिस्तान के खिलाफ इतिहास रचने का मौका है।

बांग्लादेश को स्टार बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम के चोटिल होने से झटका भी लगा जब आउटफील्ड में ड्राइव लगाने दौरान मुशफिकुर का कंधा चोटिल हो गया और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। मुशफिकुर ने पहले टेस्ट में 191 रन की पारी खेल कर अपनी टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाने में अहम भूमिका निभायी थी।

दूसरे टेस्ट में पहले दिन का खेल बारिश के कारण धुल गया था। नमी से भरपूर पिच पर बांग्लादेश ने पाकिस्तान को शुरुआत में परेशान किया। तस्कीन ने पिच की नमी का फायदा उठाते हुए पहले ओवर में अब्दुल्ला शफीक को खाता खोले बगैर बोल्ड किया।

कप्तान शान मसूद (57) और सईम आयुब (58) ने 107 रन की साझेदारी कर मैच में पाकिस्तान का दबदबा बनाया शुरू किया था कि लंच के बाद मेहदी ने बायें हाथ के इन दोनों बल्लेबाजों को चलता कर उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया।

बांग्लादेश ने इस सत्र में चार विकेट चटकाये। तस्कीन की शॉट गेंद को सउद शकील (16) विकेटों पर खेल गये जबकि पूर्व कप्तान बाबर आजम (35) क्रीज पर दो घंटे बिताने के बावजूद प्रभावित करने में विफल रहे। उन्हें शाकिब अल हसन ने पगबाधा किया।

पहले टेस्ट में शतक और अर्धशतक लगाने वाले मोहम्मद रिजवान (26) नाहिद राणा की गेंद पर बल्ला अड़ाकर पहली स्लीप में खड़े नजमुल हसन शंटो को कैच थमा बैठे। सलमान अली अगा ने इसके बाद एक छोर संभाले रखा और पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ पाकिस्तान के स्कोर को 270 रन के पार पहुंचाया। उन्होंने जीवनदान का फायदा उठाते हुए 95 गेंद में 54 रन का योगदान दिया।

मेहदी ने अबरार अहमद को आउट कर पांचवा विकेट झटका और पाकिस्तान की पारी का अंत किया। पाकिस्तान ने इस मैच के लिए गेंदबाजी में दो बदलाव किए और खराब लय में चल रहे शाहीन शाह अफरीदी की जगह विशेषज्ञ स्पिनर अबरार को टीम में शामिल किया है जबकि नसीम शाह के स्थान पर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हमजा को अंतिम एकादश में शामिल किया। बांग्लादेश ने चोटिल शरीफुल इस्लाम की जगह तस्कीन को मौका दिया।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी