न्यूजीलैंड की दोयम दर्जे की टीम से फिर हारा पाकिस्तान, अब सीरीज बचाने पर संकट

WD Sports Desk

शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024 (13:12 IST)
PAKvsNZन्यूजीलैंड की दोयम दर्जे की टीम ने पाकिस्तान को रावलपिंडी में एक बार फिर उसका स्तर याद दिला दिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 7 विकेट खोकर 178 रन बनाए। लेकिन पाकिस्तान अँतिम गेंद पर 6 रन नहीं मार पाया और पूरी टीम 174 रन 8 विकेट के नुकसान पर बना सकी।

सीरीज में अब न्यूजीलैंड 2-1 से आगे है और पाकिस्तान के पास सीरीज बचाने का संकट है। पांचवे टी-20 में अगर न्यूजीलैंड जीत जाता है तो पाकिस्तान सीरीज गंवा देगा।

New Zealand edge Pakistan by four runs to take a 2-1 lead in the T20I series #PAKvNZ : https://t.co/hXm10dNVoQ pic.twitter.com/668xUXCV7B

— ICC (@ICC) April 25, 2024
179 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 174 रन ही बना सकी और मुकबला चार रन से हार गई। पाकिस्तान की शरुआत खराब रही और 46 रन पर अपने तीन विकेट गवां दिये थे। कप्तान बाबर आजम (5), सईम अय्यूब (20), उसामा खान (16) रन बनाकर आउट हुये।

फखर जमान ने 45 गेंदों में चार चौके और तीन छक्के लगाते हुए सर्वाधिक (61) रनों की पारी खेली। इफ्तिखार अहमद (23), शादाब खान (7) रन बनाकर आउट हुये। इमाद वसीम 22 रन बनाकर और मोहम्मद आमिर एक रन बनाकर नाबाद रहे। पाकिस्तान की टीम निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 174 रन ही बना सके। न्यूजीलैंड की ओर से विलियम ओ'रूर्के ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। बेन सियर्स ने दो विकेट झटके। कप्तान माइकल ब्रेसवेल और जेम्स नीशम को एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

गद्दाफी स्टेडियम में गुरुवार को पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड ने अच्छी शुरुआत करते हएु पहले विकेट लिये 56 रन जोड़े। यूजीलैंड के लिए सलामी बल्लेबाज टिम रॉबिन्सन ने 36 गेंदों में सर्वाधिक (51) रन बनाये। डीन फॉक्सक्रॉफ्ट 26 गेंदों पर 34 और टॉम ब्लंडल ने 15 गेंदों पर 28 रन बनाकर आउट हुये। माइकल ब्रेसवेल ने 20 गेंदों में 27 रन बनाये।

न्यूजीलैंड की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 178 रन बनाए। पाकिस्तान की ओर से अब्बास अफरीदी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। मोहम्मद आमिर, जमान खान, उसामा मीर और इफ्तिखार अहमद ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी