हायब्रिड मॉडल में खेले जाने वाली चैंपियन्स ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान से छिन सकती है। इस बार कारण भारत का बहिष्कार नहीं बल्कि घरेलू स्टेडियमों की खस्ता हालत हैं। गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल ने 25 जनवरी तक पाकिस्तान को सभी स्टेडियम की मरम्मत करने की आखिरी तारीख दी थी।
आज जो वीडियो सोशल मीडिया पर आए हैं उन्हें देखकर लगता है कि पाकिस्तान के स्टेडियम अभी चैंपियन्स ट्रॉफी की मेजबानी के लिए तैयार नहीं है। कराची का नेशनल स्टेडियम, लाहौर का गद्दाफी स्टेडियम और रावलपिंडी के पिंडी स्टेडियम में फ्लड लाइट से लेकर बैठने की व्यवस्था तक का काम बचा हुआ है।
Condition of Pakistan cricket stadiums:
Less than a month left for Champions Trophy and nothing's even 50% ready.
AFG, AUS, SA & ENG will play their matches here, so good luck to their fans, players and journalists. pic.twitter.com/p6ZynuAajI
अगर पाकिस्तान 25 जनवरी तक इन स्टेडियम की मरम्मत नहीं कर पाता है तो निरीक्षण के लिए आने वाली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल पूरे टूर्नामेंट को संयुक्त अरब अमीरात स्थांतरित कर देगी जहां भारत अपने सभी मैच खेलने वाला है।