PSL छोड़कर IPL चला यह द.अफ्रीकी गेंदबाज तो चिढ़ा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड

WD Sports Desk

सोमवार, 17 मार्च 2025 (17:43 IST)
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने दक्षिण अफ्रीका के कॉर्बिन बॉश को बोर्ड के साथ उनके अनुबंध संबंधी प्रतिबद्धता के उल्लंघन के लिए कानूनी नोटिस जारी किया है।इस साल की शुरुआत में पाकिस्तान के खिलाफ श्रृंखला में दक्षिण अफ्रीका के लिए पदार्पण करने वाले बॉश को 13 जनवरी को लाहौर में आयोजित पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) ‘प्लेयर्स ड्राफ्ट’ के 10वें चरण के दौरान डायमंड श्रेणी में पेशावर जाल्मी द्वारा चुना गया था।

इस महीने की शुरुआत में इंडियन प्रीमियर लीग की एक प्रमुख फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस ने घोषणा की कि उसने दक्षिण अफ्रीका के चोटिल लिजाद विलियम्स की जगह लेने के लिए बॉश को टीम में शामिल किया है।

बॉश को उनके एजेंट के माध्यम से कानूनी नोटिस भेजा गया था जिसमें खिलाड़ी से पेशेवर और अनुबंध संबंधित प्रतिबद्धताओं से हटने के कदम को उचित ठहराने के लिए पूछा गया है।

 LEGAL NOTICE FOR BOSCH

- PCB has issued a legal notice to Corbin Bosch for breaching the PSL contract. pic.twitter.com/gNe7lzqNYo

—  (@CallMeSheri1) March 16, 2025
पीसीबी प्रबंधन ने लीग से उनके जाने के बाद होने वाले परिणाम को भी बताया है और निर्धारित समय सीमा के भीतर उनका जवाब मांगा है।पीएसएल के 2016 में लांच होने के बाद से यह पहली बार है कि इसकी विंडो आईपीएल के साथ कई मैचों के लिए टकराएगी।

 NOTICE FOR CORBIN BOSCH.

- Bosch gets a legal notice from the PCB after he withdrew from PSL to play IPL 2025. (Cricbuzz).. pic.twitter.com/kzW7J5IyCR

— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 16, 2025
चैंपियंस ट्रॉफी और पाकिस्तान में अन्य अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं के कारण पीसीबी को अपनी पीएसएल विंडो को नियमित फरवरी-मार्च से अप्रैल-मई में करना पड़ा।आईपीएल नीलामी में जिन विदेशी खिलाड़ियों को नहीं चुना गया था उनमें से कई ने बाद में पीएसएल के लिए करार किया जिसमें बॉश भी शामिल हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी