उल्लेखनीय है कि भारत-पाकिस्तान के बीच 2012 से कोई द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज नहीं खेली गई है। इसके अलावा वर्ष 2009 से पाकिस्तानी क्रिकेटरों ने भारतीय क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में भी शिरकत नहीं की है। पाकिस्तान ने इस दौरान दोनों देशों के बीच क्रिकेट सीरीज के लिए काफी प्रयास किए है लेकिन वह अपने प्रयासों में सफल नहीं रहा। (वार्ता)