यूसुफ ने कहा कि इंग्लैंड दौरे को लेकर चिंता इस बात की है कि पाकिस्तान ने पिछले कुछ सालों में सिर्फ संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में ही टेस्ट खेला है जबकि इंग्लैंड ने कई सारे टेस्ट मैच खेले हैं और इस प्रारूप में उसका रिकॉर्ड भी ठीक रहा है। कुल मिलाकर देखा जाए तो यह दौरा टीम के बल्लेबाजों के लिए काफी चुनौतीपूर्ण होने वाला है।
41 वर्षीय यूसुफ ने कहा कि मुझे लगता है कि पाकिस्तान की टीम श्रीलंकाई टीम से अच्छा प्रदर्शन करेगी। टीम में यूनुस, मिस्बाह, अजहर और असद शफीक जैसे कई खिलाड़ी हैं जिनके पास अनुभव है। इसके अलावा हमारी गेंदबाजी भी ठीक है, लेकिन हमें सबसे पहले वहां की परिस्थितियों से अच्छी तरह से तालमेल बिठाना होगा।