शारजाह, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में लगातार 6 टेस्टों में शिकस्त के अलावा वनडे में खराब प्रदर्शन के बावजूद हालांकि इंजमाम ने टीम में बड़े बदलावों की संभावना से इंकार कर दिया। पाकिस्तान को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे श्रृंखला में 1-4 के समान अंतर से शिकस्त झेलनी पड़ी थी जिसके बाद टीम विश्व रैंकिंग में 8वें स्थान पर चल रही है।