B के बाद अब C टीम से हारना बाकी, पाक पूर्व क्रिकेटर्स का फूटा गुस्सा (Video)

WD Sports Desk

रविवार, 6 अप्रैल 2025 (16:39 IST)
PAKvsNZन्यूजीलैंड के सीमित ओवरों के दौरे में पाकिस्तान की हार की पूर्व क्रिकेटरों और प्रशंसकों ने कड़ी आलोचना की जिसमें महान बल्लेबाज जावेद मियांदाद ने टीम के लिए अपना शत प्रतिशत योगदान नहीं देने वाले खिलाड़ियों और अधिकारियों को हटाने की मांग की।

न्यूजीलैंड ने शनिवार को तीसरे और अंतिम वनडे में पाकिस्तान को 43 रन से हराकर 50 ओवरों की श्रृंखला 3-0 से क्लीन स्वीप की। पाकिस्तान ने इससे पहले पांच मैचों की टी20 श्रृंखला 1-4 से गंवाई थी।पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज मियांदाद ने कहा कि खिलाड़ियों, टीम अधिकारियों और बोर्ड के अधिकारियों को जवाबदेह बनाया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘‘कुछ समझदारी भरे फैसले लिए जाने चाहिए और ऐसा करने के बाद बोर्ड को उन पर लंबे समय तक टिके रहना चाहिए। कोई भी खिलाड़ी या अधिकारी जो टीम के लिए शत प्रतिशत से ज़्यादा देने को तैयार नहीं है, उसे किनारे कर दिया जाना चाहिए। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘साथ ही क्रिकेट मामलों में नियुक्ति करने वाले और अंतिम फ़ैसले लेने वालों को भी जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए। ’’

#Pakistan brought everyone… even their excuses.

Still lost 3-0.

Another learn for #PakistanCricket.#PAKvsNZ #PakistanCricket #PCB #pakistansharmindahai #IPL2025 #MIvsLSG #WrestleMania #CSKvsDC pic.twitter.com/q1gkKeeNYU

— KashmirFact (@Kashmir_Fact) April 5, 2025

Pakistan Team Babar Azam se shuro Hoti hai aur Babar Azam pay khtam ho jati hai agar Team men Babar na ho to koi Team ap se series bhi nhi khely gi #BabarAzam I #BabarAzam????#PakistanCricketpic.twitter.com/4oyuY67lpi

— Babar Azam Army Gang (@BabarArmyGang) April 6, 2025
पूर्व टेस्ट कप्तान और मुख्य चयनकर्ता इंजमाम उल हक ने कहा कि उन्होंने पाकिस्तान को न्यूजीलैंड में इतनी बुरी तरह संघर्ष करते कभी नहीं देखा।उन्होंने कहा, ‘‘हमने जो समस्या देखी हैं, वे सिर्फ हमारी बल्लेबाजी की नहीं हैं। गेंदबाज भी पिछले कुछ समय से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं जबकि पहले गेंदबाजी हमेशा हमारी ताकत रही है। ’’

पाकिस्तान के टेस्ट उप-कप्तान सऊद शकील ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) से राष्ट्रीय टीम के लिए एक स्थायी मुख्य कोच और अन्य स्टाफ़ नियुक्त करने का आग्रह किया।

एक अन्य पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने कहा कि न्यूजीलैंड में मैचों के परिणामों से संकेत मिलता है कि खिलाड़ियों में अपना सर्वश्रेष्ठ देने की इच्छा ही नहीं है।उन्होंने कहा, ‘‘टीम को बुरी तरह से हराया गया है, लेकिन क्या हमारी टीम और खिलाड़ी इतने खराब खेलते हैं? मुझे ऐसा नहीं लगता, इसी संयोजन ने कुछ महीने पहले ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका में एकदिवसीय श्रृंखला जीती थी। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि घरेलू मैदान पर चैंपियंस ट्रॉफी की निराशा ने खिलाड़ियों को मानसिक रूप से परेशान कर दिया है। ’’

सोशल मीडिया पर प्रशंसकों ने भी टीम की तीखी आलोचना की। एक प्रशंसक ने ट्वीट किया कि अन्य टीमों के पास तीन चार पुछल्ले बल्लेबाज होते हैं, ऐसा लग रहा था कि पाकिस्तान की टीम में 11 पुछल्ले बल्लेबाज थे।एक अन्य प्रशंसक ने टीम को हांगकांग, नेपाल, कनाडा जैसी कमजोर टीमों के साथ खेलने की बात कही।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी