पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने बयान में कहा, प्रमुख खिलाड़ियों की मौजूदा फॉर्म और फिटनेस को ध्यान में रखते हुए और 2024-25 के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सत्र में पाकिस्तान के भविष्य के कार्यक्रम को देखते हुए चयनकर्ताओं ने बाबर आजम, नसीम शाह, सरफराज अहमद और शाहीन शाह अफरीदी को आराम देने का फैसला किया है।
यह भी पता चला है कि कप्तान और कोच पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi) द्वारा चयनकर्ताओं और पांच सलाहकारों- मिस्बाह उल हक, शोएब मलिक, वकार यूनिस, सकलेन मुश्ताक और सरफराज अहमद के साथ मुल्तान में शनिवार को टेस्ट टीम के चयन पर चर्चा करने के लिए आयोजित बैठक का हिस्सा नहीं थे।
टेस्ट टीम में सीनियर खिलाड़ियों की जगह पदार्पण कर इंतजार कर रहे हसीबुल्लाह और मेहरान मुमताज, कामरान गुलाम, तेज गेंदबाज मोहम्मद अली और ऑफ स्पिनर साजिद खान को शामिल किया गया है।
दूसरे और तीसरे टेस्ट की टीम इस प्रकार है:
शान मसूद (कप्तान), सऊद शकील, आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, हसीबुल्लाह , कामरान गुलाम, मेहरान मुमताज, मीर हमजा, मोहम्मद अली, मोहम्मद हुरैरा, मोहम्मद रिजवान, नोमान अली, सईम अयूब, साजिद खान, सलमान अली आगा और जाहिद महमूद। (भाषा)