पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 9 विकेट से दी करारी शिकस्त

रविवार, 27 मई 2018 (18:50 IST)
लंदन। पाकिस्तान ने इंग्लैंड को रविवार को यहां पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में 9 विकेट से करारी शिकस्त देकर 2 मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बनाई। इंग्लैंड ने खेल के चौथे दिन रविवार को अपनी दूसरी पारी में बाकी बचे 4 विकेट 25 गेंदों का सामना करके गंवाए और उसकी टीम 242 रन पर आउट हो गई।

पाकिस्तान को जीत के लिए 64 रनों का लक्ष्य मिला और उसने लंच से पहले ही 1 विकेट पर 66 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की। इमाम उल हक 18 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि डोमिनिक बेस पर विजयी चौका जड़ने वाले हैरिस सोहेल ने नाबाद 39 रन बनाए।

इंग्लैंड को दोनों पारियों में शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन के कारण हार झेलनी पड़ी। टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए उसकी टीम 184 रनों पर ढेर हो गई। पाकिस्तान ने इसके जवाब में 363 रन बनाए थे। दूसरी पारी में इंग्लैंड का स्कोर एक समय 6 विकेट पर 110 रन था इसके बाद जोस बटलर (67) और अपना पहला टेस्ट खेल रहे डोमिनिक बेस (57) के अर्द्धशतकों से उसने पारी की हार टाली।

इंग्लैंड ने रविवार सुबह 6 विकेट पर 235 रनों से आगे खेलना शुरू किया लेकिन केवल 7 रन जोड़कर उसने बाकी बचे चारों विकेट गंवा दिए। बटलर अपने शनिवार के स्कोर में केवल 1 रन जोड़ पाए। इसके बाद मार्क वुड (4) और स्टुअर्ट ब्रॉड (0) ने विकेट के पीछे कैच थमाए। बेस भी शनिवार के स्कोर में 2 रन जोड़कर आखिरी बल्लेबाज के रूप में पैवेलियन लौटे। इंग्लैंड की यह पिछले 10 टेस्ट मैचों में 7वीं हार है। दूसरा टेस्ट मैच शुक्रवार से हैंडिग्ले में खेला जाएगा। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी