साउथम्पटन। मोहम्मद रिजवान (नाबाद 60) के संघर्षपूर्ण अर्धशतक से पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच के खराब रोशनी से प्रभावित दूसरे दिन शुक्रवार को 9 विकेट खोकर 223 रन बना लिए। खराब रोशनी के कारण तीसरे सत्र में खेल जब समाप्त घोषित किया गया तब दिन में अभी 43 ओवर फेंके जाने शेष थे।दो दिन में बारिश और खराब रोशनी के कारण 86 ओवर ही फेंके जा सके हैं।
दूसरे दिन बाबर आजम ने 25 और मोहम्मद रिजवान ने चार रन से आगे खेलना शुरू किया। दूसरे दिन के खेल की शुरुआत में भी बारिश ने खलल डाला। लंच तक पाकिस्तान का स्कोर 61 ओवर में पांच विकेट पर 155 रन तक पहुंचा। स्टुअर्ट ब्रॉड ने बाबर को विकेट के पीछे जोस बटलर के हाथों कैच करा दिया। बाबर ने 127 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 47 रन बनाए। पाकिस्तान का छठा विकेट 158 के स्कोर पर गिरा।
चायकाल के बाद ब्रॉड ने मोहम्मद अब्बास को पगबाधा कर अपना तीसरा विकेट लिया। अब्बास दो रन ही बना सके। चायकाल के कुछ देर बाद 223 के स्कोर पर खराब रोशनी के कारण खेल रोक देना पड़ा। इंग्लैंड की तरफ से एंडरसन ने 48 रन पर तीन विकेट और ब्रॉड ने 56 रन देकर तीन विकेट लिए हैं। एंडरसन के अब 593 विकेट हो चुके हैं।(वार्ता)