रिजवान के दोहरे शतक से पहले पाक कप्तान ने की पारी घोषित, फैंस को याद आए द्रविड़ सचिन

WD Sports Desk

शुक्रवार, 23 अगस्त 2024 (17:00 IST)
मोहम्मद रिजवान नाबाद (171)और सऊद शकील (141) की शानदार शतकीय पारियों के दम पर पाकिस्तान ने बंगलादेश के खिलाफ टेस्ट मैंच में दूसरे दिन गुरुवार को 448 के स्कोर पर पारी घोषित कर अपनी पकड़ मजबूत बना ली।हालांकि पाकिस्तानी कप्तान शान मसूद ने यह फैसला तब लिया जब मोहम्मद रिजवान अपने दोहरे शतक से सिर्फ 29 रन दूर थे। ऐसे में फैंस को मुल्तान टेस्ट याद आ गया जिसमें राहुल द्रविड़ ने सचिन तेंदुलकर के दोहरे शतक से पहले ही पारी घोषित कर दी थी।

Highest individual scores by Pakistani keeper-batsmen in men's tests

210*- Taslim Arif vs , Faisalabad, 1980

209- Imtiaz Ahmed vs , Lahore, 1955

171*- Mohammad Rizwan vs , Rawalpindi, TODAY

158*- Kamran Akmal vs , Karachi, 2009

154- Kamran Akmal vs ????????????????????????????, Lahore, 2005

— CricketInNumbers (@CricInNumbers) August 22, 2024
शाम को बल्लेबाजी करने उतरी बंगलादेश ने 27 रन बना लिये है और दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के समय शादमन इस्लाम (12) और जाकिर हसन (11) रन बनाकर क्रीज पर है। बंगलादेश अभी पाकिस्तान से 421 रन पीछे

है।

आज पाकिस्तान ने कल के स्कोर चार विकेट पर 158 रनों से आगे खेलते हुए सऊद शकील (141) और मोहम्मद रिजवान नाबाद (171) रन की पारियों के दम पर सात विकेट पर 448 के स्कोर पर पारी घोषित कर दी। पांचवें विकेट के रूप में सऊद शकील को मेहदी हसन मिराज की गेंद पर लिटन ने स्टंप किया। लेकिन तक वे पाकिस्तान के लिये मजबूत नींव रख चुके थे। इसके बाद आगा सलमान (19) पर शाकिब अल हसन का शिकार बने।

कल पाकिस्तान ने वर्षा बाधित टेस्ट मैच के पहले दिन चार विकेट पर 158 का स्कोर बना का संघर्ष कर रही थी।
बंगलादेश की ओर से शोरिफुल इस्लाम और हसन महमूद ने दो-दो विकेट लिये। मेहदी हसन मिराज और शाकिब अल हसन ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी