पाकिस्तान के गेंदबाजी कोच वकार यूनिस ने बुधवार को लाहौर में वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पत्रकारों से कहा, टेस्ट श्रृंखला के नतीजे का ट्वेंटी20 श्रृंखला पर प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने कहा, मैं टी20 श्रृंखला के सही नतीजे की भविष्यवाणी नहीं कर सकता लेकिन आप निश्चित रूप से अच्छा नतीजा देखोगे।
पाकिस्तान ने कराची और रावलपिंडी में दो शानदार जीत दर्ज 18 साल में पहली बार दक्षिण अफ्रीका को टेस्ट श्रृंखला में शिकस्त दी। तेज गेंदबाज हसन अली ने पाकिस्तान की दूसरे टेस्ट में मिली 95 रन की जीत में 10 विकेट चटकाये जिससे दक्षिण अफ्रीका ने दूसरी पारी में सात विकेट केवल 33 रन में गंवा दिये और टीम 274 रन पर सिमट गयी।
दक्षिण अफ्रीका की टी20 टीम के नियमित खिलाड़ी कप्तान क्विंटन डि कॉक, फाफ डु प्लेसिस, रासी वान डर डुसेन, कागिसो रबाडा और लुंगी एनगिडी के बिना होगी।
ये सभी खिलाड़ी पाकिस्तान में टेस्ट टीम का हिस्सा थे लेकिन दक्षिण अफ्रीका को आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला की तैयारी करनी थी जो स्थगित हो गयी। दक्षिण अफ्रीका टी20 टीम पाकिस्तान आने के लिये रास्ते में थी जब आस्ट्रेलिया ने श्रृंखला में हटने का फैसला किया और उनके लिये उसी टीम को बरकरार रखने के लिये काफी देर हो चुकी थी।(भाषा)