फैसलाबाद। जब 10 साल बाद श्रीलंका की क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान का दौरा किया, तब लगा कि यहां पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी दर्शकों में नई जान फूंकेगी लेकिन हुआ बिलकुल उलटा। वनडे सीरीज के बाद टी20 में भी दर्शक नहीं आए। यही हाल घरेलू क्रिकेट में हुआ, जहां नेशनल टी20 कप के मैच में 448 रन बने, जिसमें 27 छक्के थे लेकिन बल्लेबाजों का जौहर देखने वाले दर्शक नहीं थे।
फैसलाबाद में सेंट्रल पंजाब और नॉर्दर्न पंजाब के बीच खेले गए मैच में रनों की बरसात हुई। आसिफ अली ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 35 गेंदों में 93 रन ठोंके जिसमें 4 चौके और 10 छक्के शामिल थे। आसिफ की इस धूआंधार बल्लेबाजी की बदौलत नॉर्दन पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 222 रनों का पहाड़ खड़ा किया।