स्टार स्पिनर अजमल ने कहा, ‘जब इन श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने दौरे से हटने का फैसला किया तो मुझे बहुत दुख हुआ क्योंकि हमारे देश में सुरक्षा की स्थिति पहले से काफी बेहतर हो गई है। हमारा बोर्ड या सरकार किसी को भी पाकिस्तान में खेलने के लिए तब तक नहीं पूछेंगे जब तक वे खुद इस बारे में सुनिश्चित नहीं होंगे कि खिलाड़ियों को बेहतर सुरक्षा प्रदान की जा सके।’
अजमल और फैजल ने पीसीबी से पाकिस्तान का दौरा नहीं करने वाली टीमों के प्रति कड़ा रवैया अपनाने का अनुरोध किया। अजमल भी फैजल की बात से सहमत थे। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि वह श्रीलंकाई खिलाड़ी या विदेशी खिलाड़ी जो पीएसएल के मैच खेलने आ सकते हैं, उन्हें अपनी राष्ट्रीय टीमों के लिए भी दौरे पर आना चाहिए। और अगर कोई अपनी टीम के साथ आने से इनकार करता है तो उन्हें पीएसएल के ड्राफ्ट में शामिल नहीं करना चाहिए।’