जानिए क्यों एशिया कप की मेजबानी मिलने के बाद भी वनडे विश्वकप के लिए भारत नहीं आना चाहता पाकिस्तान?
शनिवार, 17 जून 2023 (11:42 IST)
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष Najam Sethiनजम सेठी ने भारत में होने वाले एकदिवसीय विश्व कप ODI World Cup में उनकी टीम की भागीदारी पर शुक्रवार को संदेह जताते हुए कहा कि यह सरकार की मंजूरी के अधीन है।सेठी के इस रूख से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के लिए विश्व कप के कार्यक्रम को अंतिम रूप देना मुश्किल होगा।
सेठी की टिप्पणी इस लिए भी आश्चर्यजनक है क्योंकि एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के प्रमुख जय शाह सहित सभी हितधारकों ने पीसीबी प्रमुख द्वारा प्रस्तावित एशिया कप के हाइब्रिड मॉडल पर आयोजन के लिए सहमति दे दी है।सेठी ने एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान कह, जहां तक भारत और पाकिस्तान की बात है, न तो पीसीबी और न ही बीसीसीआई निर्णय ले सकते हैं। इसमें संबंधित सरकारें ही निर्णय ले सकती हैं।
उन्होंने कहा, इस मामले में हमारी सरकार को फैसला करना है, जैसे जब भारत की बात आती है, तो यह उनकी सरकार तय करती है कि वे कहां खेलेंगे। हमसे यह पूछने का कोई मतलब नहीं है कि हम अहमदाबाद में खेलेंगे या नहीं।उन्होंने कहा, समय आने पर यह तय होगा कि हम जा रहे हैं या नहीं, फिर सरकार तय करेगी की हम कहां खेल सकते है। हमारा फैसला इन दो महत्वपूर्ण शर्तों पर टिका होगा।
BCCI चैंपियंस ट्रॉफी में भागीदारी की लिखित गारंटी दे, तभी पाकिस्तान विश्व कप के लिए भारत जायेगा
कराची, छह मई (भाषा) पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष नजम सेठी इस साल एकदिवसीय विश्व कप में अपनी टीम को भारत भेजने से पहले भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह से इस बात की लिखित गारंटी चाहते है कि उनके देश में 2025 में होने वाले आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत की भागीदारी होगी।
इस साल पांच अक्टूबर से होने वाले विश्व कप के लिए बीसीसीआई ने पाकिस्तान के मैचों के लिए अहमदाबाद (भारत के खिलाफ मैच), चेन्नई, बेंगलुरु और कोलकाता को स्थल के रूप में चुना है।
पीसीबी के सूत्र ने कहा कि सेठी के पाकिस्तान के सैद्धांतिक रुख के लिए समर्थन जुटाने के लिए लॉबिंग शुरू करने की भी उम्मीद है। उनके मुताबिक 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की भागीदारी को लेकर जब तक बीसीसीआई और आईसीसी लिखित गारंटी नहीं देते तब तक पाकिस्तान भारत में अपने विश्व कप मैच नहीं खेलेगा। (भाषा)