पाकिस्तान ने नीदरलैंड के खिलाफ बनाया अपना सबसे कम वनडे स्कोर, बमुश्किल 9 रनों से जीता मैच

सोमवार, 22 अगस्त 2022 (14:00 IST)
रॉटरडैम: पाकिस्तान ने नसीम शाह (पांच विकेट) और मोहम्मद वसीम जूनियर (चार विकेट) की शानदार गेंदबाज़ी की बदौलत रोमांचक तीसरे एकदिवसीय मैच में नीदरलैंड को नौ रन से मात दी।

नीदरलैंड ने पाकिस्तान को 49.4 ओवर में 206 रन पर आउट समेट दिया था, लेकिन वह इसके जवाब में सिर्फ 197 रन ही बना सकी। इसी के साथ पाकिस्तान ने तीन मैचों की शृंखला 3-0 से अपने नाम कर ली।

नीदरलैंड के लिए 207 रन का पीछा करते हुए टॉप कूपर ने सर्वाधिक 62 रन बनाए। उन्होंने 105 गेंदों की पारी में चार चौके लगाए। इसके अलावा विक्रमजीत सिंह ने 85 गेंदों पर सात चौकों की बदौलत 50 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।

तेजा निदामनुरु ने भी 24 रन बनाए, लेकिन कोई अन्य डच बल्लेबाज़ महत्वपूर्ण योगदान नहीं दे सका और नीदरलैंड 197 रन पर ऑल आउट हो गई।पाकिस्तान की ओर से नसीम शाह ने 10 ओवर में महज 33 रन देकर पांच विकेट लिए, जबकि वसीम जूनियर ने 9.2 ओवर में 36 रन देकर चार विकेट झटके।

 | FINAL SCORE

 | 197/10 (49.2)
 | 206/10 (49.4)
 Pakistan win by 9 runs

Our Summer of Cricket ends with a difference of 9 runs. What a match by our and what a series as a whole.

Live blog https://t.co/sb7XdYVCJU#CricketNL #NEDvPAK #CWCSL pic.twitter.com/z10RcJp12U

— CricketNetherlands (@KNCBcricket) August 21, 2022
इससे पहले, नीदरलैंड ने पाकिस्तान को 206 रन पर ऑल आउट कर दिया था। यह नीदरलैंड के खिलाफ एकदिवसीय मुकाबलों में पाकिस्तान का सबसे छोटा स्कोर है।

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी, लेकिन यह फैसला उनके लिये कारगर साबित नहीं हुआ और एकदिवसीय क्रिकेट में अपना पदार्पण कर रहे अब्दुल्लाह शफीक दूसरे ही ओवर में महज दो रन बनाकर पवेलियन लौट गये।

फखर ज़मान ने हालांकि 26 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया और दूसरे विकेट के लिये कप्तान बाबर आज़म के साथ 55 रन जोड़े। आगा सलमान ने भी 42 गेंदों पर 24 रन की पारी खेली और बाबर के साथ तीसरे विकेट के लिये 46 रन की साझेदारी की।

Joy in the  camp

Handshakes all around following victory in the low-scoring third ODI #NEDvPAK | #BackTheBoysInGreen pic.twitter.com/ObWPfDwKDf

— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) August 21, 2022
सलमान के आउट होने के बाद नीदरलैंड ने नियमित अंतराल पर विकेट लिये और विपक्षी टीम को 206 रन पर समेट दिया।पाकिस्तान के लिये बाबर ने 125 गेंदों पर सात चौकों और दो छक्कों की मदद से सर्वाधिक 91 रन बनाये। इसके अलावा मोहम्मद नवाज़ ने भी 35 गेंदों पर एक चौका और दो छक्के लगाते हुए 27 रन बनाए।

इस मैच में पाकिस्तान ने एकदिवसीय क्रिकेट में नीदरलैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए अपना सबसे छोटा स्कोर बनाया। इससे पहले पाकिस्तान ने पार्ल 2003 में अपने 50 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 253 रन बनाये थे।(वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी