लक्ष्य बड़ा था लेकिन पाकिस्तान के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों ने इसे आसान बना दिया और 10 गेंद पहले मैच समाप्त कर दिया। मैन ऑफ द मैच आबिद अली ने मात्र 67 गेंदों पर 10 चौके जमाते हुए 74 रन की शानदार आक्रामक पारी खेली। आबिद ने पहले विकेट के लिए फखर जमान के साथ 123 रन की ठोस साझेदारी की। जमान ने 91 गेंदों पर 76 रन में 7 चौके और एक छक्का लगाया।
बाबर आजम ने 26 गेंदों पर 31 रन, कप्तान सरफराज अहमद ने 33 गेंदों पर 23 रन, हैरिस सोहैल ने 50 गेंदों पर 3 चौकों और एक छक्के की मदद से 56 रन और इफ्तिखार अहमद ने 22 गेंदों में 3 चौकों और एक छक्के की मदद से 28 रन बनाए।
इससे पहले श्रीलंका की पारी में दानुष्का गुणातिलका ने 134 गेंदों में 16 चौकों और एक छक्के के सहारे 133 रन बनाए, लेकिन उनका शानदार शतक टीम को जीत नहीं दिला सका। कप्तान लाहिरू तिरिमाने ने 36, मिनोद भानुका ने 36 और दासुन शनाका ने 43 रन बनाए। पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद आमिर ने 50 रन पर 3 विकेट लिए।