श्रीलंका ने पहले टी20 मैच में पाकिस्तान को 64 रनों से रौंदकर दिग्गज क्रिकेटरों की नींद उड़ाई

रविवार, 6 अक्टूबर 2019 (21:29 IST)
लाहौर। पाकिस्तान ने सपने में भी नहीं सोचा था कि श्रीलंका की दोयम दर्जे की टीम उसे 101 रनों पर ढेर करके पहला टी20 मैच 64 रनों से जीत जाएगी। 3 मैचों की सीरीज में श्रीलंका की टीम ने इस जीत से 1-0 की बढ़त बना ली। नुवान प्रदीप और इसुरु उडाना ने 3-3 विकेट लेकर पाकिस्तान को उसी के घर में जो शिकस्त दी, उसने दिग्गज क्रिकेटरों की नींद उड़ा दी।

श्रीलंका ने 6 साल के बाद पाकिस्तान के खिलाफ कोई टी20 मैच जीता है। इससे पहले उसने आखिरी बार 2013 में पाकिस्तान को टी20 मैच में हराया था। श्रीलंका की यह जीत अश्विसनीय है।

श्रीलंका ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 165 रन का मजबूत स्कोर बनाया। ओपनर दानुष्का गुणातिलका ने 38 गेंदों में 8 चौकों और 1 छक्के की मदद से 57 रन बनाए जबकि आविष्का फर्नांडो ने 33 और भानुका राजपक्षे ने 32 रन का योगदान दिया। पाकिस्तान की तरफ से 19 साल के मोहम्मद हसनैन ने हैट्रिक ली। उन्होंने 37 रन पर 3 विकेट लिए झटके।

जवाब में पाकिस्तान की टीम 17.4 ओवर में 101 रन पर ढेर हो गई। कप्तान सरफराज अहमद ने 24 और इफ्तिखार अहमद ने 25 रन बनाए।

श्रीलंका की तरफ से नुवान प्रदीप ने 21 रन पर 3 विकेट और इसुरु उडाना ने 11 रन पर 3 विकेट लिए। गुणातिलका को 'मैन ऑफ द मैच' का पुरस्कार मिला।

पाकिस्तान ने इससे पहले श्रीलंका से 3 मैचों की वनडे सीरीज 2-0 से जीती थी। श्रीलंका ने इस दौरे में आतंकी हमले की धमकी के बाद दोयम दर्जे की टीम भेजी है। टीम के शीर्ष 10 खिलाड़ी पाकिस्तान दौरे में शामिल नहीं हुए हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी