अजहर से लड़ाई के कारण हुई सोहेल की छुट्टी...

सोमवार, 10 अप्रैल 2017 (20:18 IST)
कराची। एक अखबार की रिपोर्ट में कहा गया है कि गेंदबाजी कोच अजहर महमूद से झगड़े की वजह से पाकिस्तानी तेज गेंदबाज सोहेल खान को वेस्टइंडीज दौरे पर सभी प्रारूपों में टीम से अपनी जगह गंवानी पड़ी।
 
मुख्य चयनकर्ता इंजमाम उल हक और राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच मिकी आर्थर ने दावा किया था कि सोहेल को फिटनेस कारणों से बाहर किया गया है, लेकिन जंग अखबार ने बताया कि उसे अनुशासन कारणों से बाहर किया गया।
 
अखबार ने दावा किया कि पाकिस्तान सुपर लीग के दौरान सोहेल की अजहर से झड़प हुई थी। वे कराची किंग्स के लिए खेल रहे थे, जिसमें आर्थर मुख्य कोच और अजहर गेंदबाजी कोच थे। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें