पाकिस्तान टीम 68 रन बनाकर हुई धराशायी, धड़ाधड़ गिरे विकेट

WD Sports Desk

शुक्रवार, 5 जनवरी 2024 (15:39 IST)
AUS vs PAK Batting Collapse Josh Hazlewood : तेज गेंदबाज आमिर जमाल (Aamer Jamal) ने छह विकेट चटकाकर पाकिस्तान को शुक्रवार को  तीसरे क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन पहली पारी में बढ़त दिलाई लेकिन ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने जोरदार वापसी करते हुए मेजबान टीम का पलड़ा भारी रखा।
 
ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने तीसरे दिन स्टंप से पहले के सत्र में 68 रन तक पाकिस्तान के सात विकेट चटकाकर उसे एक और संभावित हार की ओर धकेल दिया। जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) नौ रन देकर चार विकेट चटका चुके हैं जबकि Mitchell Starc, Nathan Lyon और Travis Head के खाते में एक-एक विकेट आया।
 
पाकिस्तान की कुल बढ़त 82 रन की है। दिन का खेल खत्म होने पर मोहम्मद रिजवान (Mohammed Rizwan) छह रन बनाकर खेल रहे थे जबकि जमाल ने अभी खाता नहीं खोला है।
 
पाकिस्तान की दूसरी पारी में सैम अयूब (33) और बाबर आजम (23) ही दोहरे अंक में पहुंच पाए हैं।
ALSO READ: पाकिस्तान के Aamer Jamal ने ऑस्ट्रेलिया में किया कमाल, Fans बोले All Rounder हो तो ऐसा
पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया में अपना पिछला टेस्ट 1995 में यहां सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर ही जीता था।
 
 जमाल ने इससे पहले 69 रन देकर छह विकेट चटकाए जिससे पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 299 रन पर समेटकर पहली पारी में 14 रन की बढ़त हासिल की। ऑस्ट्रेलिया ने अंतिम चार विकेट 10 रन जोड़कर गंवाए।
ऑस्ट्रेलिया ने दिसंबर 2020 के बाद पहली बार घरेलू टेस्ट में पहली पारी में बढ़त गंवाई है।
 
जमाल ने चाय के विश्राम के बाद मिचेल मार्श (54) को मिड ऑफ पर शान मसूद के हाथों कैच कराया। उन्होंने इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस को खाता खोले बिना पवेलियन भेजा और फिर अपने अगले ओवर में लियोन (05) और हेजलवुड (00) को आउट करके ऑस्ट्रेलिया की पारी का अंत किया।
जमाल ने इससे पहले उस्मान ख्वाजा (47) और हेड (10) को भी पवेलियन की राह दिखाई थी।
 
ऑस्ट्रेलिया ने दिन की शुरुआत दो विकेट पर 116 रन से की थी। मार्नस लाबुशेन (60) ने 23 रन से आगे खेलते हुए अर्धशतक जड़ा लेकिन स्टीव स्मिथ (38) और एलेक्स कैरी (38) अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील करने में नाकाम रहे।

वेबदुनिया पर पढ़ें