ठीक एक हफ्ते पहले एक पाकिस्तानी खिलाड़ी कोरोना से संक्रमित पाया गया था और उसे अपने निवास पर ही रहना पड़ा था,कोरोना की चपेट में आये क्रिकेटर को अपने घर में आइसोलेशन में रखा था और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने यह सुनिश्चित किया कि देश के अन्य हिस्सों से आने वाले अन्य क्रिकेटर अपने साथ नेगेटिव रिपोर्ट लेकर आये। इन सभी क्रिकेटरों का दूसरा टेस्ट गुरूवार को होटल में ही किया गया।
इस बीच संक्रमित पाए गए खिलाड़ी का घर पर रहते हुए कोरोना टेस्ट कराया गया और रिपोर्ट के नेगेटिव आने के बाद ही उसे लाहौर आने की अनुमति दी गई। लाहौर में दो दिनों के आइसोलेशन के बाद उसे टीम के साथ जुड़ने से पहले एक और कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट दिखानी पड़ी। करीब एक सप्ताह के दौरान सभी प्रकिया पूरी करने के बाद अब एक दम स्वस्थ होने के बाद उसे टीम में शामिल किया गया है।