ब्रिस्टल। पाकिस्तान के ओपनर इमाम-उल-हक़ के शानदार 151 रन पर इंग्लैंड के जानी बेयरस्टो 128 रन भारी पड़ गए और इंग्लैंड ने विशाल स्कोर वाला तीसरा वनडे बुधवार को छह विकेट से जीतकर पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली। इस मैच में इमाम ने भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव का 36 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया।
जो रुट ने 36 गेंदों पर 43 रन में 4 चौके और 1 छक्का, बेन स्टोक्स ने 38 गेंदों पर 37 रन में 2 चौके और 2 छक्के, मोईन अली ने 36 गेंदों पर नाबाद 46 रन में 4 चौके और 3 छक्के तथा कप्तान इयोन मोर्गन ने 12 गेंदों पर 17 रन में 1 चौका और 1 छक्का लगाया। पाकिस्तान की तरफ से जुनैद खान, इमाद वसीम और फहीम अशरफ ने एक-एक विकेट लिया।
इमाम ने तोड़ा कपिल देव का यह रिकॉर्ड : पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज इंजमाम उल के भतीजे इमाम ने अपनी इस पारी से भारत के महान हरफनमौला कपिल देव के 36 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया। इमाम उल हक इंग्लैंड में वनडे में 150 प्लस का स्कोर बनाने वाले दुनिया के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए। उन्होंने 23 वर्ष की उम्र में इंग्लैंड में 150 से अधिक रन का स्कोर बनाया है।
इमाम से पहले यह रिकॉर्ड टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव के नाम पर था, जिन्होंने इंग्लैंड में हुए वर्ष 1983 के वर्ल्डकप में जिम्बाब्वे के खिलाफ नाबाद 175 रन की धुआंधार पारी खेली थी। कपिल ने जब यह नाबाद 175 रन की पारी खेली थी, उस समय उनकी उम्र 24 वर्ष थी। इमाम के 151 रन उनका सर्वोच्च स्कोर है।