पाकिस्तान ने मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 5 विकेट पर 337 रनों का बड़ा स्कोर बनाया था लेकिन वेस्टइंडीज की टीम निर्धारित ओवरों में 7 विकेट पर 278 रन ही बना सकी। लगातार दूसरी हार के साथ विंडीज ने वनडे सीरीज भी गंवा दी है। इससे पहले उसे 3 ट्वंटी-20 मैचों की सीरीज में भी 0-3 से व्हाइटवॉश झेलना पड़ा था।
अनुभवी बल्लेबाज बाबर ने लगातार अपना दूसरा शतक लगाते हुए टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। उन्होंने 126 गेंदों में 9 चौके और 1 छक्का लगाकर 123 रन बनाए। शोएब ने 84 गेंदों में 3 चौके और 6 छक्के लगाकर 90 रनों और सरफराज अहमद ने 47 गेंदों में 7 चौके लगाकर नाबाद 60 रनों की अर्द्धशतकीय पारी खेली। बाबर और शोएब ने तीसरे विकेट के लिए 169 रनों की साझेदारी की, जो वेस्टइंडीज के खिलाफ इस विकेट पर सबसे बड़ी साझेदारी भी है।
पाकिस्तान की ओर से वहाब रियाज ने 48 रनों पर 2 विकेट निकाले और इमाद वसीम तथा मोहम्मद आमिर ने 1-1 विकेट लिया। इस मैच में बाबर को 'मैन ऑफ द' मैच चुना गया। इस जीत के साथ पाकिस्तानी टीम ने 3 वनडे मैचों की सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त हासिल कर ली है। सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 5 अक्टूबर को अबू धाबी में खेला जाएगा। (वार्ता)