पाकिस्तान ने टॉस जीतकर भारत के खिलाफ चुनी बल्लेबाजी, दोनों टीमों में 1 बदलाव

WD Sports Desk

रविवार, 6 अक्टूबर 2024 (15:06 IST)
INDvsPAK पाकिस्तान ने रविवार को महिला टी-20 विश्वकप के सातवें मैच में टॉस जीतकर भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।दुबई में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को थोड़ा फायदा हो सकता है क्योंकि जैसे जैसे खेल आगे बढेगा पिच धीमी होती जाएगी।

आज यहां दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम मेें पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टॉस के बाद सना ने कहा हम अच्छा स्कोर बनाकर यह मैच जितने का प्रयास करेंगे। मैं इस मैच को लेकर बहुत उत्साहित हूं।

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि हम भी पहले बल्लेबाजी करने की सोच रहे थे। हमारे पास अच्छा मौका है। उन्होंने कहा कि टीम में एक बदलाव है, पूजा नहीं खेल रही है। उन्होंने कहा कि हम सिर्फ सकारात्मक क्रिकेट खेलना चाहते हैं।

इस टूर्नामेंट में यह दूसरी बार है जब भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर टॉस हारी है। इससे पहले न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम को 58 रनों से करारी हार दी थी।


दोनों टीमें इस प्रकार है:-

 Toss and Team Update

Pakistan win the toss in Dubai, #TeamIndia will bowl first.

One change in our Playing XI for today.

Follow the match  https://t.co/eqdkvWVK4h#T20WorldCup | #INDvPAK | #WomenInBlue pic.twitter.com/Df11raQ00K

— BCCI Women (@BCCIWomen) October 6, 2024
भारत एकादश:- स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमाह रोड्रिगेज, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अरुंधति रेड्डी, सजना, श्रेयंका पाटिल, आशा शोभना और रेणुका सिंह।

 TOSS & PLAYING XI

Pakistan win the toss and elect to bat first

Syeda Aroob Shah comes in for Diana Baig #PAKWvINDW | #T20WorldCup | #BackOurGirls pic.twitter.com/tTAqJA2HvC

— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) October 6, 2024
पाकिस्तान एकादश:- मुनीबा अली (विकेटकीपर), गुल फिरोजा, सिदरा अमीन, निदा डार, आलिया रियाज, ओमाइमा सोहेल, फातिमा सना (कप्तान), तुबा हसन, नाशरा संधू, अरूब शाह और सादिया इकबाल।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी