पहली बार पाकिस्तान ने भारत को महिला वनडे में किया ऑलआउट, 247 पर समेटा

WD Sports Desk

रविवार, 5 अक्टूबर 2025 (19:39 IST)
INDvsPAK भारतीय महिला टीम कोलंबो में खेले जा रहे विश्वकप मुकाबले में निर्धारित 50 ओवरों में 247 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। यह पहली बार है जब भारतीय महिला टीम किसी एकदिवसीय मैच में पाकिस्तान के खिलाफ ऑलआउट हुई हो। कोलंबो की फंसी हुई पिच पिच पर टीम का एक भी बल्लेबाज 50 पार नहीं जा सका जबकि सबको ही शुरुआत मिली। हरनील देओल ने सर्वाधिक 46 रन बनाए वहीं पाकिस्तान की डायना बेग ने महंगी होने के बावजूद 4 विकेट चटकाए।

 सलामी बल्लेबाज प्रतिक रावल (31) ने डायना बेग की गेंदों पर लगातार तीन चौके जड़कर भारत को तेज शुरुआत कराई। लेकिन स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना (23) एक बार फिर पावरप्ले के अंदर आउट हो गईं जिससे शीर्ष क्रम शुरुआती दबाव में आ गया।बेग की गेंद पर पगबाधा की अपील से बचने के बाद मंधाना नौंवे ओवर में कप्तान फातिमा सना की गेंद पर पगबाधा आउट हो गईं।

पाकिस्तान की अनुशासित गेंदबाजों ने कसी लाइन और गति में चतुराईपूर्ण बदलाव करते हुए बल्लेबाजों पर लगाम लगाए रखी। उन्होंने भारतीय बल्लेबाजों को लय में नहीं आने दिया और नियमित अंतराल पर विकेट झटके।तेज गेंदबाज बेग ने 69 रन देकर चार जबकि फातिमा सना ने 38 रन देकर दो विकेट झटके।रावल आउट होने वाली अगली बल्लेबाज रहीं, वह सादिया इकबाल की गेंद पर बोल्ड हो गईं।

#TeamIndia post on the board with a strong finish! 

for Harleen Deol
for Richa Ghosh
for Jemimah Rodrigues
for Pratika Rawal

Over to our bowlers!

Scorecard  https://t.co/9BNvQl3J59#WomenInBlue | #CWC25 pic.twitter.com/ImHZyMBY6m

— BCCI Women (@BCCIWomen) October 5, 2025
देओल ने संयम से खेलते हुए कप्तान हरमनप्रीत कौर (19) के साथ 39 रन की साझेदारी की और फिर जेमिमा रोड्रिग्स (32) के साथ 45 रन जोड़े।हरमनप्रीत लय में दिख रही थीं लेकिन डायना बेग की गेंद उनके बल्ले के अंदरूनी किनारे को छूकर विकेटकीपर के हाथों में चली गई। हरलीन शॉट लगाने के प्रयास में आउट हो गईं।

पाकिस्तान ने लगातार दबाव बनाए रखा। जेमिमा को दो रन पर जीवनदान मिला था, वह 32 रन बनाकर आउट होने वाली अगली बल्लेबाज रहीं।दीप्ति शर्मा (25) और स्नेह राणा (20) की अनुभवी जोड़ी ने इसके बाद 42 रन की साझेदारी करके पारी को संभाला।

भारतीय टीम अंत में तेजी से रन जुटाने की कोशिश में थी। लेकिन सना और बेग ने डेथ ओवरों में वापसी करते हुए दोनों को आउट कर दिया।पाकिस्तान ने अंतिम ओवरों में दबाव बनाया लेकिन रिचा ने तीन चौके और दो छक्के लगाकर रन जुटा लिए। भारतीय पारी अंतिम गेंद पर सिमट गई और रिचा नाबाद रहीं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी