ऑलराउंडर फातिमा सना को नौ से 19 अप्रैल तक लाहौर में होने वाले आईसीसी महिला विश्व कप क्वालीफायर में हिस्सा लेने वाली पाकिस्तान टीम की कप्तान बरकरार रखा गया है।पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चयनकर्ताओं ने युवा बल्लेबाज शवाल जुल्फिकार को कंधे की चोट से उबरने के बाद टीम में वापस बुलाया है।
पाकिस्तान की अनुभवी ऑलराउंडर और पूर्व कप्तान निदा डार को टीम में शामिल नहीं किया गया। डार और एक अन्य अनुभवी खिलाड़ी आलिया रियाज को पिछले नवंबर में महिलाओं के केंद्रीय अनुबंध से बाहर रखा गया था।
लेकिन आलिया को क्वालीफायर के लिए राष्ट्रीय टीम में चुना गया है। पाकिस्तान लाहौर में आईसीसी महिला विश्व कप क्वालीफायर की मेजबानी कर रहा है, जिसमें बांग्लादेश, आयरलैंड, थाईलैंड, स्कॉटलैंड और वेस्टइंडीज भाग ले रहे हैं।
यह इस साल पाकिस्तान द्वारा आयोजित किया जा रहा दूसरा आईसीसी टूर्नामेंट है। इससे पहले नौ मार्च को पुरुषों की चैंपियंस ट्रॉफी खत्म हुई थी।पीसीबी ने कहा कि चयन समिति ने चल रहे तैयारी शिविर के दौरान खिलाड़ियों की फिटनेस को देखने के बाद पाकिस्तानी टीम का चयन किया। (भाषा)
@imfatimasana to lead Pakistan in ICC Women's World Cup Qualifier