सेमीफाइनल की होड़ से काफी पहले ही बाहर हो गई पाकिस्तानी टीम ने टॉस जीतकर वेस्टइंडीज को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया, जिसने निर्धारित 50 ओवर में चार विकेट पर 285 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया।
कैरेबियाई पारी में कप्तान टेलर ने 107 गेंदों में 11 चौके और एक छक्के की मदद से 90 रन और डॉटिन ने 76 गेंदों में 12 चौके और तीन छक्के जड़ते हुए नाबाद 104 रन की शतकीय पारी खेली और दोनाें ने चौथे विकेट के लिए 91 रन जोड़े। पाकिस्तानी टीम के लिए अस्माविया इकबाल ने 76 रन पर सर्वाधिक दो विकेट निकाले। (वार्ता)