फखर जमान156 गेंदों में नाबाद 210 रनों की पारी खेलकर एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में दोहरा शतक जड़ने वाले पहले पाकिस्तानी खिलाड़ी बने। जमान ने अपने करियर का तीसरा वनडे शतक और सीरीज में दूसरा सैकड़ा जड़ा। उन्होंने पारी में 24 चौके और 5 छक्के जमाए। इस पारी में पाकिस्तान ने और भी रिकॉर्ड बनाए, टीम ने बुलावायो में पहले बल्लेबाजी करते हुए केवल 1 विकेट गंवाकर 399 रनों का स्कोर खड़ा किया।
पाकिस्तानी टीम के सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 304 रनों की साझेदारी निभाकर वनडे विश्व रिकॉर्ड भी बनाया, जो पाकिस्तान के लिए वनडे में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है। कुल स्कोर भी उनकी वनडे में सबसे बड़ी पारी है।
पहले विकेट की साझेदारी का रिकॉर्ड श्रीलंका के सनत जयसूर्या और उपुल थंरगा के नाम था जिन्होंने 2006 में हेडिंग्ले में इंग्लैंड के खिलाफ 286 रनों की भागीदारी निभाई थी। फिर उसने अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से जिम्बाब्वे को 42.4 ओवरों में 155 रनों पर समेट दिया। यह उसकी वनडे में दूसरी सबसे करारी हार है।