पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के एक अधिकारी ने बुधवार को कहा कि पाकिस्तानी टीम के फिटनेस ट्रेनर ग्रांट लुडेन और उनकी टीम ने फिटनेस टेस्ट के लिए अंक व्यवस्था की शुरुआत की और पाकिस्तानी खिलाड़ियों को फिटनेस टेस्ट में खरे उतरने के लिए 17 अंक पाना अनिवार्य है, लेकिन हमारे कुछ खिलाड़ी उस स्तर तक भी नहीं पहुंच सके।
अधिकारी ने कहा कि अनुबंधित खिलाड़ियों को तीन महीने के अंदर लक्ष्य हासिल करने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि जो ऐसा करने में नाकाम होते हैं, उन पर जुर्माना लगाया जाएगा और जो हासिल कर लेते हैं, उन्हें आर्थिक प्रोत्साहन दिया जाएगा। हालांकि टीम के सीनियर खिलाड़ी शाहिद आफरीदी और मोहम्मद हफीज इस टेस्ट में उपस्थित नहीं हुए। (वार्ता)