बॉलीवुड अदाकाराओं और क्रिकेटरों के बीच प्यार की पींगे बढ़ना कोई नई बात नहीं है। शर्मिला टैगौर, अंजू महेंद्रु, नीना गुप्ता, गीता बसरा, हेजल कीच (लंदन) या फिर अनुष्का शर्मा, इन सभी ने भारतीय क्रिकेटरों को अपनी हसीन अदाओं से बोल्ड किया है। इसी कड़ी में शामिल होने जा रही हैं खूबसूरत अदाकारा परिणीति चोपड़ा, जो प्रियंका चोपड़ा की चचेरी बहन हैं। परिणीति के इश्क के जाल में फंसे हैं टीम इंडिया के हॉट क्रिकेटर हार्दिक पांड्या।
हार्दिक पांड्या और परिणीति चोपड़ा के प्यार के किस्से सोशल मीडिया पर चटखारे लेकर पढ़े और पढ़ाए जा रहे हैं। जिस तरह विराट कोहली और अनुष्का शर्मा खुलेआम अपने इश्क का इजहार करते नजर आते हैं, कुछ ऐसा ही मामला परिणीति और हार्दिक का भी बनता नजर आ रहा है। कहते हैं ना इश्क और मुश्क छुपाए नहीं छुपता, लिहाजा ये नया जोड़ा भी बेहिचक अपनी मुहब्बत का इजहार करने से पीछे नहीं है।
परिणीति चोपड़ा ने एक फोटो शेयर की है, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा- 'सबसे अमेजिंग पार्टनर के साथ परफेक्ट ट्रिप, प्यार हवाओं में है।' इस अमेजिंग पार्टनर के क्या मायने निकाले जाएं? इस फोटो के बाद तो ट्वीट का सिलसिला प्रारंभ हो गया। यदि भविष्य में दुनिया के सामने परिणीति और हार्दिक की जोड़ी हाथों में हाथ डाले नजर आए तो आश्चर्य नहीं होना चाहिए।
इसके बाद हार्दिक को लोगों ने ट्रोल भी किया और लिखा ये सब करने से अच्छा है कि तुम अपने खेल पर ध्यान दो। भारतीय क्रिकेट के साथ हार्दिक पांड्या श्रीलंका में ही हैं और इस दौरे में भारत ने टेस्ट सीरीज के बाद वनडे सीरीज पर भी कब्जा जमाया। भारत को श्रीलंका के साथ एकमात्र टी20 मैच 6 सितम्बर को शाम 7 बजे से खेलना है। (वेबदुनिया न्यूज)