कमिंस ने कहा , इससे आपको उस पर फोकस करने में मदद मिलती है जो महत्वपूर्ण है। परिवार, परिवार के साथ समय। पहले मैं जिस तरह से खेलने और विदेश दौरे के बारे में सोचता था, उस घटना से उसमें बदलाव आ गया है।
उन्होंने कहा , जब आप खेल रहे होते हैं तो बस अच्छा खेलना चाहते हैं । दबाव होना लाजमी है लेकिन आप अपने माता पिता की बात नहीं भूलते कि जाओ और खेल का मजा लो । अपनी ओर से पूरी कोशिश करो लेकिन आनंद आना जरूरी है । मैं जब भी खेलने उतरता हूं तो यह बात याद रखता हूं। (भाषा)