IPL 2025 में लगातार हार से चिंतित नहीं हैं हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस

WD Sports Desk

सोमवार, 31 मार्च 2025 (15:46 IST)
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस आईपीएल 2025 में आक्रामक शुरूआत के बाद लगातार दो हार से विचलित नहीं हैं और उनका कहना है कि अभी चिंता करना जल्दबाजी होगी।सनराइजर्स ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पहले मैच में छह विकेट पर 286 रन बनाये लेकिन उसके बाद लखनऊ सुपर जाइंट्स और दिल्ली कैपिटल्स से हार गई।

कमिंस ने मैच के बाद कहा ,‘‘ दो मैच हारने पर चिंता करना अभी जल्दबाजी होगी । उम्मीद है कि हम लय में लौटेंगे। हमें अपने कुछ विकल्पों पर विचार करना होगा। शायद एक दो चीजें अलग तरह से करनी होगी और नतीजे हमारे अनुकूल होंगे।’’उन्होंने कहा ,‘‘ कुल मिलाकर खिलाड़ियों ने दिखाया है कि वे क्या कर सकते हैं । बहुत ज्यादा बदलाव की जरूरत नहीं है।’’

let's play it safe Let's get one 160-170, That's not our team okay.the first game 280, that we want to be that's the kind of team - Pat Cummins #SRH #PlayWithFire pic.twitter.com/GdysauHbeG

— OrangeArmyfansofficial (@Orangearmyfans) March 31, 2025
आस्ट्रेलियाई कप्तान ने स्वीकार किया कि शीर्ष क्रम का खराब फॉर्म और बल्लेबाजों के गैर जिम्मेदाराना शॉट्स उन पर भारी पड़े।उन्होंने कहा ,‘‘ हम बड़ा स्कोर नहीं बना सके। कुछ शॉट खराब थे लेकिन इस प्रारूप में ऐसा हो जाता है । पिछले दो मैचों में बहुत कुछ सही किया जा सकता था। हम आत्ममंथन के बाद कुछ और विकल्पों पर विचार करेंगे।’’

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी