कोलंबो। क्रिकेट के मैदान पर एक बड़ा हादसा हो गया श्रीलंकाई क्षेत्ररक्षक पाथुम निशांका सिर पर गेंद लगने से चोटिल हो गए, जिससे उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ गया। इसके बाद श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच चल रहे अभ्यास मैच को बुधवार को रद्द करना पड़ गया।
श्रीलंकाई खिलाड़ी के गिरते ही इंग्लैंड के टीम डॉक्टर मोइज़ मुगल पिच पर दौड़कर पहुंचे और निशांका की हालत जांची। निशांका 20 मिनट तक मैदान पर बेसुध पड़े रहे, जिसके बाद स्ट्रेचर पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया। बताया जा रहा है कि निशांका चोट लगने के बाद बेहोश नहीं हुए थे लेकिन उन्हें गर्दन में तेज दर्द था।
श्रीलंका बोर्ड एकादश के कोच अविश्का गुनावर्दने ने कहा कि फिलहाल निशांका की हालत स्थिर है, लेकिन डॉक्टर उनका एमआरआई स्कैन करा रहे हैं ताकि जांचा जा सके कि उनके अंदरुनी हिस्से में खून का रिसाव हुआ है या नहीं।
निशांका के हेलमेट से लगकर गेंद लेग स्लिप में खड़े एंजेलो मैथ्यूज के हाथों में जा पहुंची जिससे बटलर आउट हो गए लेकिन इस हादसे से सभी काफी चिंतित दिखे और 20 वर्षीय बल्लेबाज के पिच पर गिरने से मैच में हुई 20 मिनट की देरी हुई और फिर टीमें चायकाल के लिए चली गईं। निशांका ने श्रीलंका की अंडर-19 क्रिकेट टीम के लिए 14 प्रथम श्रेणी, 10 ए लिस्ट और पांच ट्वंटी 20 मैच खेले हैं।