संन्यास के फैसले से भावुक हुए : कॉलिंगवुड इंग्लैंड की तीन ऐसी एशेज सीरीज टीम का हिस्सा रहे, जिसने चिर प्रतिद्वंद्वी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत दर्ज की थी। उन्होंने वर्ष 2011 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। कॉलिंगवुड ने क्लब की वेबसाइट पर कहा कि मैं जानता था कि कभी न कभी यह दिन आ जाएगा लेकिन मेरे लिए यह आसान नहीं है, मेरे लिए यह भावनात्मक निर्णय है। हालांकि मैं जानता हूं कि यह सही समय है और मैंने अपने जीवन की सारी बची ऊर्जा इस खेल को दी है।