पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड मुश्किल में

गुरुवार, 7 मई 2015 (22:53 IST)
कराची। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को 2009 के बाद पहली घरेलू श्रृंखला के लिए भले ही जिंबाब्वे के सुरक्षा प्रतिनिधिमंडल से हरी झंडी मिल गई हो लेकिन उसे श्रृंखला के विभिन्न अधिकार बेचने के लिए मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
 
क्रिकेट जिंबाब्वे के सीईओ एलिस्टर कैंपबेल की अगुआई में जिंबाब्वे के उच्चस्तरीय सुरक्षा प्रतिनिधिमंडल ने इस महीने गद्दाफी स्टेडियम में होने वाली दो टी20 और तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला के लिए कल लाहौर का दौरा किया था। 
 
कैंपबेल ने बाद में मीडिया से कहा कि दौरा होगा और वह मेजबान बोर्ड के सुरक्षा इंतजामों से संतुष्ट हैं। पीसीबी अधिकारियों ने हालांकि स्वीकार किया कि बाजार में श्रृंखला को लेकर काफी उत्साह नहीं है।
 
अधिकारी ने कहा, हम इस श्रृंखला को पाकिस्तान क्रिकेट के लिए महत्वपूर्ण मान रहे हैं लेकिन बाजार की नजरों में ऐसा नहीं है। बाजार की उदासीनता का अंदाजा इस बात से लग सकता है कि टेक्स्ट मैसेज अधिकार की बिक्री के लिए उसने 25 हजार डॉलर की रिजर्व राशि रखी है जबकि अब तक सर्वश्रेष्ठ पेशकश 3300 डॉलर की आई है।
 
मैदान और टाइटिल प्रायोजन सहित सभी अधिकार के लिए रिजर्व राशि 15 लाख डॉलर है जबकि अब तक केवल 250000 और 150000 डॉलर की दो बोली लगी हैं। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें