वर्ष 2009 में लाहौर में श्रीलंका टीम पर आतंकवादी हमले के बाद से लगभग सभी टीमों के पाकिस्तान में आने से इंकार कर दिया था और इसके बाद वहां अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का आयोजन संभव नहीं हो पाया, हालांकि पीसीबी लगातार यहां फिर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को बहाल करने के लिए जुटी है।
स्थानीय समाचार पत्र ने पीसीबी कार्यकारी समिति के चेयरमैन नजम सेठी के हवाले से जानकारी देते हुए कहा कि हमने वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूआईसीबी) के समक्ष यह प्रस्ताव दिया है कि 9 मार्च को इंग्लैंड दौरे के बाद वह 11 से 15 मार्च तक 2 ट्वंटी-20 मैचों की सीरीज के लिए टीम को पाकिस्तान भेजें। यदि डब्ल्यूआईसीबी सकारात्मक जवाब देता है तो निश्चित रूप से ही यह सीरीज कराई जा सकेगी।