यूनुस को पूर्णकालिक बल्लेबाजी कोच नियुक्त करे पीसीबी : मिस्बाह

मंगलवार, 18 अगस्त 2020 (12:27 IST)
कराची। पाकिस्तान के मुख्य कोच और मुख्य चयनकर्ता मिस्बाह उल हक ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को यूनुस खान को पूर्णकालिक बल्लेबाजी कोच नियुक्त करने की सलाह दी है।

पीसीबी ने 42 साल के पूर्व कप्तान यूनिस को इंग्लैंड के मौजूदा दौरे के लिए टीम का बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया है। बोर्ड के विश्वसनीय सूत्र के अनुसार मिसबाह ने पीसीबी सीईओ वसीम खान से इस मुद्दे पर चर्चा की है। 
 
सूत्र ने कहा, ‘यूनुस को सिर्फ इंग्लैंड दौरे के लिए सीनियर टीम का बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया गया है। लेकिन इंग्लैंड में टीम के बल्लेबाजों के साथ काम करते हुए यूनुस खान की प्रतिबद्धता और कड़ी मेहनत से मिस्बाह काफी प्रभावित हैं।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘मिस्बाह ने वसीम खान को टीम के साथ यूनिस को लंबा अनुबंध देने पर विचार करने को कहा है क्योंकि उनका मानना है कि इस पूर्व कप्तान का टीम के बल्लेबाजों पर सकारात्मक प्रभाव ही होगा।’ सूत्र ने कहा कि संभावना है कि बोर्ड मिसबाह की सलाह मानेगा और यूनिस को लंबा अनुबंध देगा। (भाषा)
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी