स्पष्टतौर पर शहरयार की टिप्पणी के संदर्भ में हफीज ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'मुझे टेस्ट क्रिकेटर होने पर गर्व है और मेरे लिए यही मेरी डिग्री है।' शहरयार के नजरिए से असहमति जताते हुए हफीज ने कहा कि शिक्षा सभी के लिए काफी महत्वपूर्ण है लेकिन जीवन में डिग्री हासिल करना ही सब कुछ नहीं है।
पिछले गुरुवार को क्वेटा में मीडिया से बात करते हुए शहरयार ने कहा था, 'टीम में फिलहाल मिसबाह को छोड़कर कोई स्नातक खिलाड़ी नहीं है और टीम में पढ़े लिखे खिलाड़ियों की कमी ही हाल के समय में उसके खराब प्रदर्शन का मुख्य कारण है।' (वार्ता)